*विषय – प्रतिबंधित पॉलिथीन पर जुर्माना*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
17/10/2024
*विषय – प्रतिबंधित पॉलिथीन पर जुर्माना*
अधिकारी प्रवर्तन दल के आदेश पर प्रवर्तन दल टीम स्वास्थ विभाग की टीम के साथ जलेसर रोड ककरऊ कोठी और कोटला रोड मंडी समिति के पास पहुंची। वहा पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के तहत अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान निम्नलिखित दुकानदारों से प्रतिबंधित पॉलिथीन रखने और गंदगी करने पर जुर्माना वसूला।
1.*श्री प्रवीण गुप्ता पुत्र श्री विजयपाल .650 ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन पर ₹3000/जुर्माना*
*2. श्री वीरेंद्र सिंह पुत्र श्री ध्रुव सिंह 4.8 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन पर ₹10000/ जुर्माना*
3.*श्री बलवीर सिंह पुत्र श्री सुनहरी लाल.800ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन पर ₹1000/जुर्माना*
*4. श्री प्रतीक पुत्र श्री दाताराम वर्मा ₹500/ गंदगी पर जुर्माना*
*5 श्री सुभाष पुत्र श्री मेघ सिंह पर .450 ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन पर ₹2000/ जुर्माना*
*कुल वजन प्रतिबंधित पॉलीथिन का 6.500 किलो ग्राम पर ₹16000/ जुर्माना और गंदगी पर ₹500/का जुर्माना बसूला*
इस कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन दल टीम ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया
*कुल जुर्माना बसूला ₹16,500*/
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space