*स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में विशेष पैनल द्वारा चिकित्सकों का साक्षात्कार लिया गया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में विशेष पैनल द्वारा चिकित्सकों का साक्षात्कार लिया गया*
महराजगंज, 19 अक्तूबर 2024, जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत एम.बी.बी.एस. चिकित्सक (संविदा) व दन्त शल्यक (संविदा) के रिक्त पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किए जाने हेतु जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विशेषज्ञ पैनल द्वारा चिकित्सकों का साक्षात्कार लिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दंत शल्यक (डेंटल सर्जन) के 01 पद के सापेक्ष कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 40 चिकित्सक साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए। इसी प्रकार एस.एन.सी.यू. हेतु 05 मेडिकल ऑफिसर के पद के सापेक्ष कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में
मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर/उप मुख्य चित्कित्साधिकारी आरसीएच०, डॉ. राकेश रमन, डॉ. मकबूल आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवन्धक एन.एच.एम के पैनल द्वारा सभी चिकित्सकों का साक्षात्कार जिलाधिकारी कक्ष में लिया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space