*सर्राफा व्यवसाई के पुत्र की हुई निर्मम हत्या। व्यापारियों में भारी आक्रोश*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खबर रायबरेली से*
*संवाददाता राकेश त्रिपाठी*
*सर्राफा व्यवसाई के पुत्र की हुई निर्मम हत्या। व्यापारियों में भारी आक्रोश*
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि। कल दिन शुक्रवार को अपनी दुकान से संदिग्ध अवस्था में लापता हुए सर्राफ व्यवसायी के पुत्र का शव पुलिस ने शारदा नहर की झाड़ियां से बरामद किया है। उसकी चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। ज्ञात हो कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मदारीगंज निवासी राकेश कौशल की ऊंचाहार में मुख्य चौराहा के पास ज्वेलरी की दुकान है। शुक्रवार को राकेश का बेटा शोभित दुकान पर बैठा हुआ था । तभी दो व्यक्ति दुकान पर आए और शोभित को बाइक से कहीं लेकर चला गया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। जो लोग उसे अपनी बाइक से ले गए थे,उसमें से एक व्यक्ति वापस उसकी दुकान पर बाइक लेकर पहुंचा और दुकान में चोरी का प्रयास कर रहा था, तभी ज्वेलर्स राकेश मौके पर पहुंच गया। चोरी की घटना कारित कर रहे व्यक्ति को रेंज हाथ पकड़ लिया। दुकानदार राकेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पूरा माजरा सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के नजनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को रात में पकड़ा और दोनों से गहन पूछताछ की गई। जिसके बाद आज शनिवार को पुलिस ने प्रतापगढ़ जनपद के थाना नवाबगंज के गांव गोसाई का पुरवा के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियां से अपहृत का शव बरामद किया है। उसकी चाकू से गोद कर गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है। इस घटना की सूचना ऊंचाहार नगर में पहुंचते ही नगर के व्यापारी आक्रोशित हो गए। और व्यापारियों ने मुख्य चौराहा पर लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग जाम करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण व्यापारी के बेटे की हत्या हुई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार समझा बुझाकर व्यापारियों को शांत किया। व्यापारियों को शांत कराने में पुलिस हाथ पांव फूल गए है। फिलहाल इस मामले में व्यापारियों का भरी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space