*सांड देख कर बैल चौके बैल वैल गाड़ी लेकर भागे खड़े हुए।वैल गाड़ी खाई में गिरी और पलटी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सांड देख कर बैल चौके बैल वैल गाड़ी लेकर भागे खड़े हुए।वैल गाड़ी खाई में गिरी और पलटी*
गाड़ी चालक किसान बैल गाड़ी के नीचे दबा। दबने से हुई मौत।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र शमशाबाद के ग्राम सुल्तानगंज खरेटा निवासी गोरेलाल पुत्र स्वर्गीय इतवारी लाल सुबह खेत को जोतने के लिए बैलगाड़ी से लेकर गया हुआ था खेत जोत कर चार काटा और बैलगाड़ी में रखकर घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में आवारा सांड अचानक निकाला जिसे देखकर बेल चौक गए और सांड हमलावर हो गया वैल बैल गाड़ी को लेकर भाग खड़े हुए वैल गाड़ी खाई मे जा गिरी और पलट गई जिसमें गाड़ी चालक मृतक दब गया।गंभीर हालात को देखते हुए आकर बैलों पर हमला किया बेल बैलगाड़ी को लेकर भाग खड़े हुए उबड़ खबर रास्ते में गाड़ी अचानक पलट गई जिसमें गाड़ी चालक मृतक गोरेलाल को घर वाले आनन फानन में उपचार के लिए फर्रुखाबाद एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया गंभीर हालत होने पर दूसरी जगह दिखाने की तैयारी कर रहे थे तभी गोरेलाल की मृत्यु हो गई शव को लेकर घर वाले वापस आए और थाना में लिखित तहरीर दी।थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पंचनामा भरवा कर। मृतक के भाई द्वारा बताया गया।
मृतक गोरेलाल की उम्र 40 वर्ष पत्नी राम कांति उम्र लगभग 36 वर्ष मित्र के पांच संतानो मैं सबसे बड़ी एक लड़की थी जिसका विवाह हो चुका है। बाकी चार संताने नाबालिक है मिथुन उम्र लगभग 12 वर्ष उम्र 10 वर्ष अंशिका 8 वर्ष अत्यंत उम्र 6 वर्ष लगभग।
मृतक दो भाई है बड़े भाई भैयालाल उम्र लगभग 50 वर्ष मृतक गोरेलाल बड़े भाई से छोटा था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
