*इंटरनेशनल ठग कन्हैया लाल शर्मा को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए हमशक्ल को ऑफिस बैठाकर लोगों बनाता था ठगी का शिकार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*इंटरनेशनल ठग कन्हैया लाल शर्मा को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए हमशक्ल को ऑफिस बैठाकर लोगों बनाता था ठगी का शिकार*
इसने एक फर्जी कंपनी बनाकर बड़े-बड़े कारोबारियों से सरकारी ठेके और पट्टे दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की।
बड़ी रकम लेकर बदले में फर्जी चेक देता और फरार हो जाता।
लखनऊ में एक आलीशान अपार्टमेंट में अपना ऑफिस बना रखा था, जहां उसने अपने जैसे दिखने वाले हमशक्ल को बिठाया था,ताकि किसी छापे के दौरान पुलिस उसे पकड़ न सके।
आज लखनऊ से हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
प्रयागराज मे भी ऐसे ठग हैँ जो रुपया डबल करने के नाम पर हज़ारों लोगों की मेहनत की कमाई के हज़ारों करोड़ों रुपयों की ठगी कर के बहरूपिया बन कर के लोगों से छुप कर आराम से रह रहे हैँ,जिनका खुलासा जल्द ही होगा l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
