*नाबालिक साली को लेकर जीजा हुआ फरार-पत्नी ने करवाया मुकदमा दर्ज*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नाबालिक साली को लेकर जीजा हुआ फरार-पत्नी ने करवाया मुकदमा दर्ज*
महराजगंज। नाबालिक साली के लिए जीजा के मन में वहशी ख्याल इस कदर सवार हुआ कि जीजा ने न केवल रिश्तो को कलंकित किया बल्कि पत्नी को भी दर दर भटकने के लिए छोड़ दिया। रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर जीजा अपनी 13 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया है।
आरोप है की युवक चार माह से पत्नी के मायके में ही रह रहा था। युवक बोल रहा है की अब इसी से शादी करूंगा। वही इस मामले में युवक की पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनकी शादी देवरिया जिले के थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र अंतर्गत
पचफेड़वा निवासी सत्या उर्फ सोनू मद्धेशिया के साथ हुई थी। पति बीते चार महीने से उनके मायके में ही रह रहे थे। इस दौरान पति का उनकी छोटी बहन से बातचीत के दौरान प्रेम प्रसंग हो गया। धीरे-धीरे छोटी बहन और पति दोनों के बीच प्यार का परवान इसकदर चढ़ गया कि पति उन्हे मायके में छोड़ 18 अक्टूबर को छोटी बहन को कहीं भगा ले गए है। जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन पति और छोटी बहन का कोई पता नहीं चल पा रहा। इस
घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है।
इस संबंध में थाना प्रभारी
बताया कि पीड़ित पत्नी की तहरीर के आधार परआरोपी पति सत्या उर्फ सोनू मद्धेशिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space