*पीड़िता ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पीड़िता ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार*
*बेटे की हत्या होने के बाद नही हो रहा मुकदमा दर्ज-न्याय के लिए अधिकारियों की खटखटा रही दरवाजा*
बड़हलगंज थाना क्षेत्र की निवासी माँ अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है वही महिला ने बताया कि हम प्रार्थिनी मीरा देवी पत्नी गिरिजेश गोंड ग्राम ओझवली, थाना- बड़हलगंज, जनपद-गोरखपुर की निवासिनी हूं। हम प्रार्थिनी धुरियावंश गोड़ जनजाति समुदाय की महिला हूँ। दिनांक- 12/10/2024 को समय लगभग सायं 8:00 बजे हम प्रार्थिनी का लड़का निखिल गोड पुत्र गिरिजेश गोंड घर से कुछ दूरी पर धान की फसल देखने गया था उसी समय पुरानी रजिश को लेकर पहले से घात लगाये गांव के ही ओमकारनाथ ओझा पुत्र ओमप्रकाश ओझा, प्रशान्त ओझा उर्फ एडविड ओझा पुत्र बांके बिहारी ओझा, गोविन्द नरायन ओझा पुत्र स्व. गज्जू ओझा व तीन चार अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थिनी के पुत्र को गमछे से गला कसकर जान से मार डाला और उक्त लोगों ने खेत से कुछ दूरी पर नीम के पेड़ के डाल से बांध कर खड़ा कर दिया तभी हम प्रार्थिनी बेटे को खोजते हुए उक्त स्थान पर पहुंच गयी, हम प्रार्थिनी को देखते ही उक्त सभी लोग मुझे भी लात-घूंसे व मुक्के से मारने-पीटने लगे, हम प्रार्थिनी के जोर-जोर से चिल्लाने पर गांव के व परिवार के लोग इकट्ठा होने लगे, लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए सड़क की ओर भाग गये। फिर मेरे देवर सुनील ने 112 नम्बर पर करके पुलिस को बुलाया, पुलिस आई, लगभग एक घन्टे के बाद मेरे पुत्र के गले में बंधा ममाछा अपने आप खुल गया जिससे मेरे पुत्र का शव नीचे जमीन पर गिर गया, पुलिस ने थाने पर तहरीर देने को कहकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर लेकर चली गयी। इसके पूर्व में ओमकारनाथ ओझा व गांव के ही दुकानदार पिंकी को आपस में नाजायज सम्बन्ध बनाते हुए देख लिया था जिसकी वजह से उक्त लोग दुकान पर बैठ कर साजिश व मेरे पुत्र को हैरान परेशान किया करते थे। इसके पूर्व में दिनांक 22/04/2024 को व वि० 17/06/2024 करे मेरे बेटे की गाली-गलौज व मारे पोटे थे और जान से मारने की धमकी दिये थे जिसकी शिकायत प्रार्थिनी के बेटे ने थाना स्थानीय पर लिखित रूप से किया था किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। उक्त लोगों ने घटना के तीन-चार दिन पूर्व ही धमकी दिया था कि विजयदशमी के दिन तुम्हारी बलि होगी और दिनाक- 12/10/2024 को मेरे पुत्र की हत्या कर दिये। दिनांक- 13/10/2024 से आज दिनांक सक मैं थाने का चक्कर लगा रही हूँ किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूर होकर हम प्रार्थिनी आप श्रीमान को सूचित कर रही हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space