*सींचपाल ने अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे व्यक्ति को मना किया तो वह गाली देते हुए फावड़ा लेकर दौड़ाया-मुकदमा दर्ज*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सींचपाल ने अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे व्यक्ति को मना किया तो वह गाली देते हुए फावड़ा लेकर दौड़ाया-मुकदमा दर्ज*
सिसवा मुंशी / महाराजगंज। जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अगया के पास नहर पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। उसी दौरान सींचपाल छोटेलाल थाना खोराबार क्षेत्र के मलमलिया गांव निवासी मौका मुआयना करते हुए मौके पर पहुंच गए।
सींचपाल ने अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे व्यक्ति को मना किया तो वह गाली देते हुए फावड़ा लेकर दौड़ा लिया। सींचपाल ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
इस मामले में थानाध्यक्ष भिटौली एसओ दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि सींचपाल की तहरीर पर सिसवा राजा निवासीउमेश पटेल के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space