*युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव / सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बालाजी लॉन, महराजगंज में किया गया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 23-10-2024 को युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव / सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बालाजी लॉन, महराजगंज में किया गया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर उपस्थित कलाकारों और जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और उपाध्यक्ष युवा कल्याण परिषद, उ. प्र. विभ्राट चंद कौशिक ने कहा कि संगीत ऐसी कला जो मनुष्य को आध्यामिक आनंद प्रदान करती है। युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा उत्सव के माध्यम से संगीत सहित विभिन्न साहित्यिक कलाओं में उदयीमान युवा कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवा कलाकार आगे आएं और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाएं, यही विभाग की मंशा है। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार का वितरण करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की।
युवा महोत्सव में जनपद के युवाओं द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत विशारद बेचू दास जी व विपिन पाण्डेय जी द्वारा देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्रतियोगिता में कहानी लेखन विधा में श्रेया पटेल (प्रथम), निकिता पटेल (द्वितीय) व अनिकेत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता लेखन विधा में अंतरा चौधरी (प्रथम), स्वीकृति भारती (द्वितीय) व परमेश्वर लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकारी विधा में आदित्य गौड़ (प्रथम), प्रतिष्ठा (द्वितीय) व अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डिक्लेमेशन (भाषण) विधा में नितेश सिंह (प्रथम), निशा (द्वितीय) व सानिया खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लोकगीत (एकल) विधा में सत्य प्रकाश सिंह ने प्रथम, करुणानिधि द्वितीय व अमर अंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लोक गीत (समूह) विधा में वीरसेन सूफी एण्ड टीम प्रथम रही। जबकि लोक नृत्य (समूह) विधा में श्रद्धा एण्ड टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लोक नृत्य (एकल) विद्या गणेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का समापन उपाध्यक्ष, युवा कल्याण परिषद उ०प्र०, विभ्राट चंद कौशिक द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, डी.सी. माध्यमिक शिक्षा मुकेश कन्नौजिया, समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, व्यायाम प्रशिक्षक, शिक्षक राकेश तिवारी व समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space