*कठपुतली शो के माध्यम से बाल विवाह, बाल श्रम और बाल अधिकार पर जागरूकता*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कठपुतली शो के माध्यम से बाल विवाह, बाल श्रम और बाल अधिकार पर जागरूकता*
नौतनवां-महराजग़ज।दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – नौतनवा द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत कठपुतली के माध्यम से बरवाकला एवं खैराटी गांव में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी रोकने बाल अधिकार और बाल सुरक्षा पर फोकस किया गया। साथ ही साथ मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बच्चों और महिलाओं को जागरुक करते हुए सरकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रेरित किया गया।कठपुतली के कलाकारों द्वारा बाल विवाह एवं बाल श्रम के दुष्परिणाम पर लघु नाटिका दिखाते हुए कठपुतलियां ने अपने आवाज में लोगों को समझाएं कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजे, बचपना को बर्बाद न होने दे।बाल विवाह, बाल श्रम कानूननत एक जुल्म के साथ ही साथ उसे बच्चे का भविष्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। और बाल अधिकार के क्षेत्र में बात करते हुए जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार और सुरक्षा के अधिकार पर चर्चा हुई। इस दौरान मिशन शक्ति अभियान पेज 5 के तहत नौतनवा थाने के एंटी रोमियो टीम रंजन चौहान और पूनम यादव ने हेल्पलाइन नंबर चाइल्डलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस 112,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,आशा ज्योति केंद्र 181,साइबर अपराध 1930 के साथ ही साथ एसएसबी बटालियन के एंटी रोमियो टीम प्रभारी रंगेश कुमार ने मानव तस्करी रोकने का जिक्र करते हुए एस एस बी का हेल्पलाइन नंबर 1903 पर बात किए । और अगर कोई ब्यक्ति किसी बच्चे और महिलाओं को बहला फूसलाकर ले जाता है। इसकी सूचना अपने गांव के ग्राम प्रधान को देते हुए स्थानीय पुलिस को भी बताना होगा। और बॉर्डर पर एस एस बी को भी जानकारी देना है। इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 पर मुक्त और अनिवार्य शिक्षा पर जागरूक किया और सुकन्या समृद्धि योजना पर जानकारी दिया। इस दौरान पी जी एस एस के श्रवण कुमार, कृष्ण कुमार, सुनील, कुमार पुष्पा ,एंटी रोमियो टीम नौतनवा के रंजना चौहान,पूनम यादव व विनय लता सिंह एस एस बी के एंटी रोमियो टीम रगेश कुमार,साकिया, धर्मा, रेशमा के साथ सैकड़ो की संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे । और इस कार्यक्रम की सराहना किया।
नौतनवा महाराजगंज से अंम्बिका दत्त चौबे की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space