*भिटौली पुलिस ने धोखाधड़ी कुटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भिटौली पुलिस ने धोखाधड़ी कुटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया*
भिटौली/ महाराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा महदेइया निवासी नन्हेंलाल, विनय यादव और रंजीत की तहरीर पर भिटौली पुलिस ने नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवतहा बाली निवासी सिराजुद्दीन अंसारी के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कुटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है ।
एसपी को दिए तहरीर में उक्त तीनों पीड़ितों ने आरोप लगाया कि विदेश भेजने के नाम पर सिराजुद्दीन ने 1.95 लाख ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से खाते में थोड़े-थोड़े करके जमा करा लिया। बाद में फर्जी वीजा देकर व फर्जी मेडिकल करा दिया।
इस मामले में थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space