*जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना सोनौली में विभिन्न समुदायों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना सोनौली में विभिन्न समुदायों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई*
महराजगंज, 26 अक्टूबर 2024, दीपावली, छठ पूजा सहित आगामी पर्वों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना सोनौली में विभिन्न समुदायों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शांति और भाईचारे के साथ पर्वों को मनाना सबके लिए हितकर और सुखद है। सभी लोग त्यौहारों पर शासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि त्यौहारों के दौरान न तो किसी को कोई समस्या न हो और न ही त्यौहार में कोई बाधा आए। उन्होंने आयोजकों को निर्देशित किया कि डीजे के लिए निर्धारित नियमों का पालन कठोरता से करें और किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक गाना आदि न चलाएं। जुलूस अथवा अन्य किसी कार्यक्रमों के दौरान डीजे सहित अन्य निर्देशों का अनुपालन उनकी जिम्मेदारी होगी। यदि पुलिस और प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गैरपरंपरागत जुलूस, सभा सहित अन्य किसी आयोजन की अनुमति नहीं है। अनावश्यक रूप से नई परम्परा शुरू कर कानून व्यवस्था के समक्ष समस्या खड़ी करने वालों के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन–प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई के साथ कराएं। पटाखों का भंडारण व बिक्री चिन्हित स्थानों पर हो। रिहायशी क्षेत्र में किसी दशा में भंडारण व बिक्री न हो। छठ घाटों की मरम्मत और साफ–सफाई ससमय करा लें। थाना प्रभारियों को सभी गांवों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ग्राम/मोहल्ला समिति की बैठक करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक भी दोनो पक्षों को संबोधित करते हुए परस्पर भाईचारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि त्यौहारों के दौरान नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए आगामी पर्वों में आयोजन के दौरान शासन के निर्देशों का बेहद संवेदनशीलता के साथ पालन करें।सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर/अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी खबरों के प्रभाव में आएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर है और आपत्तिजनक अथवा भ्रामक खबर पोस्ट करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने धनतेरस और दीपावली के दौरान बाजारों में भीड़–भाड़ को देखते हुए सीसीटीवी और सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों के माध्यम से निगरानी का भी निर्देश दिया। डीजे आदि के इस्तेमाल के दौरान ध्वनि तीव्रता को निर्धारित सीमा में सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोजक प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें अन्यथा उनकी जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने थाना परिसर में ही पार्षदों, व्यापारियों और सर्राफा व्यवसायियों के साथ भी बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक किया। उन्होंने बाजारों में पीए सिस्टम और सीसीटीवी लगवाने का निर्देश दिया, ताकि उचित निगरानी रखते हुए शांति व्यवस्था का बनाए रखा जाए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छठ पर्व के दृष्टिगत नौतनवां में राम मनोहर लोहिया स्कूल स्थित पोखरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ को पोखरों की साफ सफाई का निर्देश दिया दिया। साथ ही रस्सी से बैरिकेडिंग करते हुए पोखरे को सुरक्षित श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित करने के लिए भी कहा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी छठ घाटों और विसर्जन स्थलों की साफ सफाई ससमय करा लें और उन्हें सुरक्षित बनाने हेतु भी आवश्यक इंतजाम कर लें।
बैठक में एसडीएम नौतनवा नन्द प्रकाश सहित अन्य पुलिस अधिकारी और दोनों समुदायों के लोग उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space