*आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने की व्यापारियों संग बैठक*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने की व्यापारियों संग बैठक*
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली, आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। शनिवार को जिलाधिकारी महाराजगंज अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की अध्यक्षता में सोनौली थाने में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यापारी, स्वर्ण व्यवसायी, और स्थानीय प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने व्यापारियों और अन्य स्थानीय लोगों के साथ सीधे संवाद किया। इस बातचीत में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को सामने रखा। उन्होंने विशेष रूप से बाहरी ऑटो रिक्शा वालों पर नियंत्रण की मांग की, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसी कैमरा को दुरुस्त करने का अनुरोध किया, और व्यापारियों को बड़ी नकद राशि ले जाते समय पुलिस सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इसके अलावा राम जानकी चौराहे पर दो सिपाही तैनात करने का भी सुझाव दिया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों सेअपील की कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने उपस्थित लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध भी किया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष हबीब खान, नगर पालिका नौतनवा अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, एसडीएम नौतनवा नंद किशोर मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राहुल यादव, थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह, थानाध्यक्ष नौतनवा धर्मेंद्र कुमार सिंह, स्वर्ण व्यवसायी और भाजपा नेता रवि वर्मा, व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल, बबलू सिंह, रूपेश अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी नौतनवा नंदलाल जायसवाल, कृपा शंकर मद्धेशिया, किशोर मद्धेशिया, प्रताप मद्धेशिया व्यापारी बैजू यादव, अहद खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space