*ट्रेन में फर्जी नामों से यात्रा कर रहे चार यात्रियों को टी टी ई ने पकड़ कर छोड़ा*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ट्रेन में फर्जी नामों से यात्रा कर रहे चार यात्रियों को टी टी ई ने पकड़ कर छोड़ा*
कुर्ला बम्बई। शनिवार को समय ट्रेन की बोगी में गर्माहट शुरू हो गई जब टीटीई ने चार यात्रियों को फर्जी नाम से ट्रेन में यात्रा करते हुए पकड़ लिया पहले तो उन यात्रियों ने टिकट निरीक्षक से अपने आपको सही साबित करने के लिए दबाव बनाया जिसके प्रभाव में आकर टिकट निरीक्षक ने उनके नाम के सामने सही का निशान लगा दिया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन चार धामों के सामने टीडीआर लिखा देखा तो वह चौक गया। संदेह होने पर टिकट निरीक्षक पुनः वापस आ गया ओर उन लोगों से सख्ती से बात करने लगा। उसके सख्ती दिखाते ही सच्चाई सामने आ गयी। मामला बम्बई कुर्ला टर्मिनस से गोरखपुर के लिए शनिवार को सुबह चली गाड़ी संख्या 20103 के बोगी नम्बर A1 एल टी टी एक्सप्रेस का है। ट्रेन कुर्ला टर्मिनस से सुबह 5.23 बजे गोरखपुर के लिए चली है। मामला कुर्ला टर्मिनस से इगतपुरी रेलवे स्टेशन के बीच का है। फिल हाल थोड़ी देर बाद ही मामला मैनेज हो गया। फिलहाल पूरे प्रकरण पर गौर करें तो एक बात तो साफ हो जाता है कि रेलकर्मियों की मिली भगत से एक बड़ा खेल चल रहा है।इस सम्बन्ध में लखनऊ से गोरखपुर के लिए चले चल टिकट निरीक्षक ने पूछने पर बताया कि चल टिकट निरीक्षक तथा यात्री दोनों ने गलत किया था।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space