*शातिर हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
- *शातिर हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे*
लखनऊ – डीसीपी पश्चिमी जोन ओमवीर सिंह , एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ‘एसीपी चौक राजकुमार सिंह के निर्देशन में थाना ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकान्त राय के नेतृत्व में एस आई सूरज राठी ने शातिर हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार।हिस्ट्रीशीटर हुक्की उर्फ रियाज बहादुर उर्फ बाबा उर्फ राज हुसैन पुत्र रियासत हुसैन उम्र (35) वर्ष नि0- शल्लू शाह का तकिया , मुफ्तीगंज को ठाकुरगंज पुलिस टीम ने भेजा सलाखों के पीछे।हिस्ट्रीशीटर हुक़्क़ी के ऊपर दर्ज है कुल 37 मुकदमे। इसके साथ बीते वर्ष पहले शातिर के द्वारा पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर हो गया था फरार। हुक्की मनबढ़ व गुंडा पेशेवर है अपराधी है असहाय लोगो को डरा धमकाकर कर करता था धन उगाही और अन्य आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से धन अर्जित करना ही इसका प्रमुख पेशा है।जिसको चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज सूरज राठी , एस आई अमित कुमार और का0 मोहित सिंह ने किया गिरफ्तार
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space