*दिवाली छठ पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोठीभार में विभिन्न समुदायों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*दिवाली छठ पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोठीभार में विभिन्न समुदायों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।*
महराजगंज:आज कोठीभार में पीस कमेटी के बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पर्वों को मनाने में जनपद का इतिहास शांतिपूर्ण रहा है। विगत दिनों कुछ जगहों पर ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो सभ्य समाज के लिए उचित नहीं हैं। धनतेरस, दीपावली सहित आगामी त्यौहार शांति और भाईचारे के साथ मनाए जाएं, यह सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आयोजकों को निर्देशित किया कि जुलूस अथवा अन्य कार्यक्रमों के दौरान डीजे सहित अन्य निर्देशों का अनुपालन उनकी और डीजे संचालक की जिम्मेदारी होगी। डीजे के लिए निर्धारित नियमों का पालन कठोरता से करें और किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक गाना आदि न चलाएं। उन्होंने कहा कि गैर परंपरागत जुलूस, सभा सहित अन्य कोई आयोजन न करें। पटाखों आदि का भंडारण व बिक्री भी रिहायशी क्षेत्रों में न करें। यदि पुलिस और प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन–प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई के साथ कराएं। पटाखों का भंडारण व बिक्री रिहायशी क्षेत्र में किसी दशा में न हो। छठ घाटों की मरम्मत और साफ–सफाई ससमय करा लें। उन्होंने बाजारों में सीसीटीवी और पीए सिस्टम भी लगवाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी महोदय ने सभी एसडीएम को सीओ के साथ संवेदनशील क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक भी दोनो पक्षों को संबोधित करते हुए परस्पर भाईचारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर/अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी खबरों के प्रभाव में आएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर है और आपत्तिजनक अथवा भ्रामक खबर पोस्ट करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीजे आदि के इस्तेमाल के दौरान ध्वनि तीव्रता को निर्धारित सीमा में सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। कहा कि इसका अनुपालन कड़ाई के साथ सुनिश्चित कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयोजक प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। अन्यथा उनकी जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया। साथ ही बाजारों में सादी वर्दी में पुलिस वालों को निगरानी हेतु तैनात करने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखा। दोनों समुदायों के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अश्वस्त किया कि आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में एसडीएम निचलौल शैलेंद्र गौतम सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
*प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space