*दीपावली पर्व पर कस्बे की बढ़ाई गई सुरक्षा-चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर-सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*दीपावली पर्व पर कस्बे की बढ़ाई गई सुरक्षा-चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर-सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी*
नौतनवा महाराजगंज। मंगलवार को धनतेरस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया जिसके साथ ही दीपावली पर्व की शुरुआत भी हो गई, इस अवसर पर लोग नए सामान विशेष रूप से सोना और चांदी के जेवरात खरीदने के लिए बाजारों में लोग उमड़ रहे हैं, त्योहार के चलते कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके, पुलिस और सुरक्षा बलों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है, साथ ही बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी अनुनय झा तथा पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा पूरे जिले में दौरा कर रहे हैं, और इसके साथ ही अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दे रहे। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने थाना प्रभारी नौतनवा धर्मेंद्र सिंह के साथ कस्बा चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया।
नौतनवा महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space