*जाको राखे सांइयां मार सके ना कोय…*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जाको राखे सांइयां मार सके ना कोय…*
☞ जन्म देते ही कलयुगी मां ने 50 फिट की ऊंचाई से बच्चे को फेंका.
☞ नियति के हाथों बच्चा झाड़ियों की गोद में सुरक्षित मिला.
☞ किसी ने इसकी सूचना हैलेट हॉस्पिटल को दी जहां इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ है.
☞ कानपुर हैलेट हॉस्पिटल ने बच्चे का नाम कृष्णा रखा.
इस कलयुग में कब, क्या, कहां कौन सी घटना घटित हो जाएगी, इसका आंकलन कर पाना समाज के एक तबके के लिए मुश्किल काम होता जा रहा है।
इस कलयुग के प्रथम चरण में तो सब हाय हाय कर रहे हैं,लेकिन उसी हाय के बीच अगर कोई मां खुद अपने बच्चे को मार डालने के लिए फेंक दे तो क्या कहा जाए।
ऐसा ही एक वाक्या सुनने को मिली, जब जन्म देते ही अपने जिगर के टुकड़े, को 50 फिट की ऊंचाई से कलयुगी मां ने फेंक दिया।
लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अपनी मां की गर्भ की अंधेरी कोठरी से, चका चौंध की दुनिया में बाहर आया अनबुझ बालक नियति की हाथों में समा कर झाड़ियों की गोद में सुरक्षित बच निकला।
जन्म देते ही कलयुगी मां ने 50 फीट ऊंचे पुल से फेंका नवजात शिशु को, लेकिन भगवान की कृपा देखिए नवजात बच्चे ने फिर भी जिंदगी की जंग नहीं हारी।
कानपुर के हैलट अस्पताल में 2 माह का नवजात कृष्णा अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है। इस बच्चे को उसके माता-पिता ने 29 अगस्त को हमीरपुर के खेड़ा पुल से 50 फीट की ऊंचाई से नीचे फेंक दिया था। हालांकि, भगवान की कृपा से उसकी किस्मत में मृत्यु नहीं, बल्कि जीवन लिखा था। वह नीचे गिरने की बजाय झाड़ियों में फंस गया, जिससे उसकी जान बच गई।
*न्यूज एंटी करप्शन भारत*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
