*युवक ने सोने की चेन, और नगदी रूपये छिनने का लगाया आरोप*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*युवक ने सोने की चेन, और नगदी रूपये छिनने का लगाया आरोप*
नौतनवा-महाराजगंज।नौतनवा थाना क्षेत्र के नौतनवा नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 5 अंबेडकर नगर के एक युवक से नौतनवा रेलवे लाइन के पास हमला कर लूटपाट का मामला सामने आया है घटना 2 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे की है जब कृष्ण चौधरी अपने किराने की दुकान का सामान लेने नौतनवा रेलवे लाइन के रास्ते से बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी आरोपित महिला गुंजा उसकी दो बेटियां और कृष्ण पुत्र लव ने रेलवे ट्रैक के पास कृष्णा चौधरी को रोक लिया और अचानक हमला कर दिया।
पीड़ित कृष्णा चौधरी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार गुंजा और उसकी दोनों बेटियों ने मिलकर उन पर रेलवे लाइन के पास पड़े पत्थरों से हमला किया इस मामले में कृष्ण के सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटे आई,हमले के दौरान हमलावरों ने कृष्णा चौधरी के गले में पहने सोने की चैन खीचने की कोशिश की जिससे चेन टूट गई इसी झीना झपटी में कृष्णा चौधरी के जब से उनके किराने की दुकान के लिए लाया गया 6 000 नकद रुपया भी आरोपियों ने निकाल लिया।
पीड़ित ने थाना नौतनवा में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है,मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है,पुलिस का कहना है, घटना की जांच की जा रही हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space