*मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सुल्तानपुर जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही-*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रेस नोट*
*जनपद -सुलतानपुर*
*दिनांक 03.11.2024*
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर रोकथाम जुर्म,वांछित/वारंटी तथा अवैध शस्त्रो, मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही-*
*थाना लम्भुआ*
थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 404/2024 धारा – 109/115(2)/352/351(3)/324(4)/333 बीएनएस में वांछित अभियुक्त 1.अंकित कुमार 2.समरबहादुर को सुलतानपुर वेदूपारा मोड़ से हिरासत पुलिस मे लिया गया । जो मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त थे जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -*
1.अंकित कुमार पुत्र स्व0 रामआसरे नि0 ग्राम तरही थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
2.समरबहादुर पुत्र राजेश कुमार नि0 ग्राम जहानाबाद थाना पट्टी जिला प्रतापगढ को सुलतानपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1.उ0नि0 मलखान सिंह
2..का0 दीपक नायक
3.का0 उम्मेद सिह
*थाना बन्धुआकला*
थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 श्री राकेश कुमार ओझा मय हमराह फोर्स के मा0 न्यायालय श्रीमान स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट महोदय जनपद सुलतानपुर द्वारा निर्गत वारण्ट सम्बन्धित फौ0वा0सं0 1548/23 राज्य बनाम जगन्नाथ अ0सं0 547/11 धारा 354,504,506,323 भादवि व 3(1)(x) एससी एसटी एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के वारण्टी जगन्नाथ सिंह पुत्र राम लखन सिंह निवासी ग्राम पूरे बूनियाद सिंह मजरे ऊँचगांव थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार वारण्टी-*
1.जगन्नाथ सिंह पुत्र राम लखन सिंह निवासी ग्राम पूरे बूनियाद सिंह मजरे ऊँचगांव थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 49 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उ0नि0 श्री राकेश कुमार ओझा
2.का0 राकेश पाल
3.का0 महेश कुमार
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space