*छठ पूजा की तैयारियों को लेकर घाटों का किया निरीक्षण और निर्देश*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *छठ पूजा की तैयारियों को लेकर घाटों का किया निरीक्षण और निर्देश*
मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने आगामी छठ पूजा एवं जेठवन एकादशी को देखते हुए सभासद,ईओ जी लाल एवं अन्य अधिकारियो के साथ नगर के नारघाट से निरीक्षण किया।आगामी त्यौहारों के मद्देनजर नगर के नारघाट,गऊ घाट,संकटाघाट,पक्के घाट,सुंदरघाट,बाबा घाट,बरियाघाट सहित नगर के कई घाटो पर नपाध्यक्ष के निर्देश पर शिल्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है।इन सभी घाटो पर निर्माण विभाग द्वारा बेरिकेडिंग भी किए जाने का निर्देश दिया गया है।छठ पूजा पर महिलाओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम एवं घाटो पर सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये है।प्रकाश विभाग को घाटो पर लाइट दुरुस्त रखने एवं घाट जाने वाले मार्गो पर चुने एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश भी दिया गया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की छठ पूजा एवं जेठवन एकादशी को देखते हुए घाटो पर शिल्ट हटवाने का कार्य अंतिम चरण में है।घाटो पर बेरिकेटिंग कर प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।छठ पर्व से पहले घाटो की सफाई कर तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है।घाटों पर महिलाओ के चेंजिंग रूम भी बनाने के निर्देश दिए गए है।ईओ एवं विभागाध्यक्षों को सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दे दिया गया है।घाटों पर इस बार अर्पण कलश भी रखा जाएगा,जिसमें लोग माला फूल और पूजा से संबंधित समानों को उसमें डाल सकेंगे।गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए माला फूल नदी में न प्रवाहित करने का अपील भी की जा रही है।इस मौके पर सभासद दुर्गा प्रसाद यादव,रूपेश यादव,नगर अभियंत विपिन मिश्रा,जलकल अभियंता ओमप्रकाश गौतम,सीएसआई मनोज सेठ,जेई जटाशंकर पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
