*धान तौल का शुभारंभ,लक्ष्य पूरा करने का संकल्प= सतीश त्रिपाठी।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*धान तौल का शुभारंभ,लक्ष्य पूरा करने का संकल्प=
सतीश त्रिपाठी।*
नौतनवा।महाराजगंज I स्थानीय कस्बे में स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति पर धान तौल का शुभारंभ समिति के सभापति सतीश त्रिपाठी ने किया। तौल मशीन का विधि विधान से पूजन करने के उपरांत उन्होंने समिति के कर्मचारियों से अपेक्षा किया कि शासन द्वारा समिति को धान खरीद का जो लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूरा किया जाए। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा है कि धान क्रय केन्द्रो पर अधिक से अधिक किसान अपनी उपज का वाजिब दाम पाएं | इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाए। समिति के कर्मचारियों से उन्होंने यह भी अपेक्षा किया कि गांव गांव जाकर किसानों से अपील करें कि वह अपनी फसल का उपज सरकारी क्रय केंद्र पर लाए और सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ ले। श्री त्रिपाठी ने कहा कि समिति पर मानक के अनुरूप धान विक्रय करने वाले किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है ।शुभारंभ के दौरान आरजी महुअवां के किसान घरभरन का लगभग 22 कुन्तल धान क्रय किया गया । इस अवसर पर सचिव विजय कुमार ने भी संकल्प लिया कि वह लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे । तथा किसानों से संपर्क कर केंद्र पर धान बेचने की गांव गांव जाकर अपील करेंगे। इस मौके पर खैराटी समिति के सभापति कृष्ण शंकर सिंह उर्फ नन्हे सिंह ,प्रगतिशील किसान एवं एडवोकेट शमसुद्दीन, राजेश कुमार, राजकिशोर सहित कर्मचारियों के अलावा अन्य किसान भी मौजूद रहेI
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space