*एसएसबी जवान बनकर मेडिकल स्टोर मालिक को ठगी का शिकार बनना चाहता था ठग मोबाइल नंबर 8135931842 से रहे सावधान*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*एसएसबी जवान बनकर मेडिकल स्टोर मालिक को ठगी का शिकार बनना चाहता था ठग मोबाइल नंबर 8135931842 से रहे सावधान*
सोनौली महाराजगंज। ठगों ने ठगी का अब नया तरीका ढूंढ निकाला है मंगलवार को एसएसबी जवान बनकर मेडिकल स्टोर के मालिक को ठगी का शिकार बनाना चाहता था लेकिन वह उसके झांसे में नहीं आए इसलिए ठगी का शिकार होने से बच गए। आपको बता दें सोनौली कोतवाली क्षेत्र के महुअवा नहर रोड पर सत्य प्रकाश त्रिपाठी अपने मकान में मेडिकल स्टोर चलते हैं मंगलवार को दिन में उनके मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 8135931842 से फोन आया फोन करने वाले ने कहां की मैं डंडा हेड एसएसबी कैंप से बोल रहा हूं मुझे दवा चाहिए दवा का नाम बता कर उसने पहले दाम पूछा फिर एक जवान को दवा लेने के लिए भेजने की बात किया थोड़ी देर बाद उसने फोन कर कहा कि मेरा लड़का मार्केट में कुछ सामान लेने गया है उसके पास पैसा नहीं बचा है आप अपना गूगल पे नंबर हमें बता दो मैं उसे पर कुछ पैसा भेज दे रहा हूं दवा का पैसा काट कर मेरे लड़के को बाकी पैसा दे दीजिएगा उसने गूगल पर फर्जी पेमेंट करके 9250 का स्क्रीनशॉट उन्हें भेज दिया जिस पर लिखा था पेमेंट सक्सेसफुल कोई भी साधारण आदमी स्क्रीनशॉट देखकर यह अनुमान लगा बैठेगा कि उसके द्वारा गूगल पे कर दिया गया है लेकिन ऐसा नहीं था। थोड़ी देर बाद उसने एक क्यूआर नंबर भेजा और कहा कि जो पैसा मैंने आपको भेजा है उसमें से दवा का 1200 रुपए काट कर बाकी पैसा मेरे द्वारा भेजे गए क्यूआर नम्बर पर भेज दीजिए जब उन्होंने कहा कि मेरे खाते में यह पैसा नहीं आया है तो उसने उनके ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन सत्य प्रकाश त्रिपाठी उसके दबाव में नहीं आए यदि वह उसके प्रभाव में आकर पैसा भेज दिए होते तो मंगलवार को वह भी ठगी का शिकार हो गए होते। आपको दिखाते हैं उसके द्वारा भेजे गए क्यूआर नम्बर पैसे के भुगतान का स्क्रीनशॉट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space