*साहगीबरवा वन्य जीव जंगल सफारी का शुभारंभ श्री मति विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री ग्राम वि, तथा ग्रामीण अभियंत्रण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*साहगीबरवा वन्य जीव जंगल सफारी का शुभारंभ श्री मति विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री ग्राम वि, तथा ग्रामीण अभियंत्रण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया*
महराजगंज, 06 नवंबर 2024, जनपद में वर्ष 2024–25 के सत्र हेतु जंगल सफारी का शुभारंभ राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा फीता काटकर किया गया।
जंगल सफारी का शुभारंभ करने के उपरांत उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ईको टूरिज्म सर्किट प्रथम पर चौक रेंज से लेकर कुसमहवा होते हुए रामग्राम तक जंगल सफारी का आनंद लिया। उन्होंने रामग्राम स्तूप पर बौद्ध रीति रिवाजों के साथ पूजन अर्चन किया और पीपल का पौध भी लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उद्घाटन के पूर्व उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि जंगल सफारी शुरू होने से जनपद के साथ-साथ बाहर के लोग भी सोहागीबरवा वन्य जीव क्षेत्र को देखने के लिए आएंगे और जंगल की प्राकृतिक क्षेत्र का आनंद उठा सकेंगे। इस सफारी के शुरू होने से जनपद में न सिर्फ ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे और इस क्षेत्र का विकास होगा।
राज्यमंत्री ने प्रदेश में और जनपद में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में पूर्वांचल क्षेत्र विकास से अछूता रहा लेकिन वर्तमान सरकार पूर्वांचल क्षेत्र के विकास के प्रति मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विशेष रूप से सजग है। महराजगंज, मऊ, बलिया जैसे जनपदों में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। गोरखपुर एम्स भी संचालित हो रहा है। इसके अलावा सड़कों का बेहतरीन जाल पूर्वांचल क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोल रहा है।
आज योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर प्रत्येक क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड या फिर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रत्येक योजना बिना किसी भेदभाव के लोगों तक पहुंच रही है। आज जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर खसरा–खतौनी तक घर बैठे लोगों को मिल रहा है। बिचौलियों और दलालों को समाप्त करने का कार्य हमारी सरकार ने किया है।
उन्होंने वन विभाग के वृक्षारोपण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाकर न सिर्फ इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाना चाहिए, बल्कि इसके द्वारा अपनी माता के प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा कर हम न सिर्फ पर्यावरण को बचाएंगे बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी बचाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद हर्ष का विषय है कि जनपद में जंगल सफारी का दूसरा सत्र आज से शुरू हो रहा है। सोहागीबरवा वन्यजीव क्षेत्र में जंगल सफारी की सफलता की संभावना बेहद अच्छी है। इस क्षेत्र में वन्य जीव से लेकर वृक्षों तक की अनेक प्रजातियां हैं। साथ ही यह क्षेत्र बौद्ध धर्म की दृष्टि से भी अहम है। उन्होंने कहा कि जंगल मानवजीवन अनन्य अंग हैं। इनसे न सिर्फ मनुष्य को अनेक प्रकार के उत्पाद मिलते हैं, बल्कि ये मनुष्य को श्वास वायु प्रदान करते हैं। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर जंगल सफारी का आनंद उठाने का अनुरोध किया।
अपर मुख्य वन संरक्षक अशोक प्रसाद सिन्हा द्वारा वनों के महत्व और जंगल सफारी की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए लोगों से जंगल सफारी के प्रयास को सफल बनाने का आव्हान किया गया। उन्होंने वन विभाग के कार्यों विशेषकर वृक्षारोपण अभियान में सहयोग के लिए अन्य विभागों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन एसडीओ महराजगंज अनुराग तिवारी द्वारा किया गया।
जनपद में सोहागीबारवा वन्यजीव क्षेत्र की प्राकृतिक छठा से पर्यटकों को रूबरू कराने और ईको–पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 2024–25 के सत्र का आरंभ आज से हुआ है। आज से ईको–टूरिज्म सर्किट प्रथम को शुरू किया गया है। दूसरा सर्किट 15 दिसंबर 2024 तक शुरू किए जाने की योजना है। जंगल सफारी के माध्यम से पर्यटक सोहगीबरवा वन्यजीव क्षेत्र के प्रमुख आकर्षण केंद्रों को देख सकेंगे। ईको टूरिज्म सर्किट प्रथम के तहत पर्यटक सोहगीबरवा दक्षिणी चौक प्रवेश द्वार से सफारी की शुरुआत करेंगे। वहां से पर्यटक कुसमहवा अतिथि गृह से रामग्राम होते हुए सोनाडी माता का दर्शन कर सकेंगे और पुनः दक्षिणी चौक प्रवेश द्वार पर सफारी समाप्त होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, डीडीओ करुणाकर अदीब, एसडीओ निचलौल अर्शी मालिक, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, एसडीएम सदर रमेश कुमार, बीडीओ मिठौरा राहुल सागर, बीडीओ पनियरा अमरनाथ पाण्डेय, आरओ मधवलिया अजीत भास्कर सहित वन विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space