*विकासखंड सभागार देवा में विकासखंड स्तरीय रवि गोष्ठी का आयोजन किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विकासखंड सभागार देवा में विकासखंड स्तरीय रवि गोष्ठी का आयोजन किया गया*
आज दिनांक 8/11/2024 को विकासखंड सभागार देवा में विकासखंड स्तरीय रवि गोष्ठी की का आयोजन मुख्य अतिथि रक्षावंक मौर्य की उपस्थिति में आयोजन किया गया है जिसमें जनपद स्तर से PPO विजय कुमार के द्वारा रवि फसलों में रोपि जाने वाली फसलों में बीज शोधन पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं पराली प्रबंध कैसे करें और इसके साथ राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा द्वारा रवि में बोई जाने वाली फसलों की प्रजातियो एवं बीज भंडार पर उपलब्ध बीजों के बारे में जानकारी दी एवं रवि गोष्ठकी मैं उपस्थित खंड विकास अधिकारी देवा डॉक्टर नेहा शर्मा एवं ADO CUG अवध बिहारी एवं सत्य प्रकाश PPS डॉ प्रमोद कुमार व अनुज कुमार के साथ ATMA योजना के कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया गोष्ठकी के समापन के समय विकासखंड के ग्रामों से आए सैकड़ो से अधिक किसानों को सरसों और मसूर निशुल्क मिनीफिट का वितरण भी किया गया न्यूज़ एंटी करप्शन भारत से
* *जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत कुमार शरण की रिपोर्ट*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
