*थाना पिपराईच व थाना शाहपुर पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 04 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना सिकरीगंज, थाना पिपराईच व थाना शाहपुर पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 04 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है-*
1. *थाना सिकरीगंज* पर पंजीकृत मु0अ0सं0 187/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि में फरार चल रहे अपराधी *बच्चालाल पुत्र गोपाल निवासी दाती कोठवा थाना मडिहान जनपद मिर्जापुर* की गिरफ्तारी हेतु *10 हजार रुपये* का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
2. *थाना सिकरीगंज* पर पंजीकृत मु0अ0सं0 187/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि में फरार चल रहे अपराधी *चन्दन पुत्र कल्लू निवासी पड़री जनपद मिर्जापुर* की गिरफ्तारी हेतु *10 हजार रुपये* का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
3. *थाना पिपराईच* पर पंजीकृत मु0अ0सं0 694/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे अपराधी *अमन कुमार शुक्ला पुत्र धर्मेन्द्र शुक्ला निवासी दहवा पोस्ट तौलहा थाना धनहा जनपद प0 चम्पारण बगहा बिहार* की गिरफ्तारी हेतु *15 हजार रुपये* का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
4. *थाना शाहपुर* पर पंजीकृत मु0अ0सं0 95/2024 धारा 392 भादवि में फरार चल रहे अपराधी *चतरसेन पुत्र रामचन्द्र निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली* की गिरफ्तारी हेतु *10 हजार रुपये* का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
*राकेश त्रिपाठी*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
