*धोखाधड़ी/लूट/रंगदारी मांगने का अपराध कारित कर सम्पत्ति अर्जित करने वाले गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त के मकान कीमत लगभग 01 करोड़ रूपए को जब्त किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*धोखाधड़ी/लूट/रंगदारी मांगने का अपराध कारित कर सम्पत्ति अर्जित करने वाले गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त के मकान कीमत लगभग 01 करोड़ रूपए को जब्त किया गया*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में श्रीमान् जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश के क्रम में मु0अ0सं0-347/2022 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया–कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर से सम्बंधित अभियुक्त मो0 सहनवाज उर्फ शानू पुत्र लालबाबू उर्फ अब्दुल हमीद निवासी पहाड़पुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति 01 अदद पक्का मकान (किमत लगभग 01 करोड़ रू0 ) को नायब तहसीलदार देवेन्द्र यादव मय राजस्व टीम व प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर, थानाध्यक्ष राजघाट व पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । जब्त की गयी संपत्ति अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है । अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही प्रचलित है ।
*अभियुक्त का नाम पता व आपराधिक इतिहास-*
*मो0 सहनवाज उर्फ शानू पुत्र लालबाबू उर्फ अब्दुल हमीद निवासी पहाड़पुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर*
1- मु0अ0सं0-347/2022 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया–कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2- मु0अ0सं0 255/2017 धारा 384/385 भा0द0सं0 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
3- मु0अ0सं0 319/2017 धारा 323, 342, 392, 427, 504, 506 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
4- मु0अ0सं0 176/2022 धारा 323, 504, 506 भा0द0सं0 थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
5- मु0अ0सं0 158/2015 धारा 307, 323, 406, 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
*कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण-*
एक अदद पक्का मकान भूमि सहित कीमत लगभग 1 करोड रूपये
*कार्यवाही में शामिल टीम-*
1. नायब तहसीलदार सदर गोरखपुर देवेन्द्र यादव मय राजस्व टीम
2. प्र0नि0 अर्चना सिंह थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
3. थानाध्यक्ष राजघाट जनपद गोरखपुर मय पुलिस बल
4. उ0नि0प्रशि0 रोहित कुमार थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0प्रशि0 हिमांशु शेखर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
6. म0उ0नि0प्रशि0 प्रगति यादव थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
7. म0प्र0शि0उ0नि0 अनिषा गौतम थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
8. कां0 आनन्द यादव थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
9. कां0 अमरजीत यादव थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
10. म0कां0 अंशु कुमारी थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
11. म0कां0 नेहा गुप्ता थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
12. हे0कां0 अखिलेश कुमार थाना तिवारीपर जनपद गोरखपुर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
