*प्रेस नोट साइबर अपराध थाना जनपद गोरखपुर दिनांक 13.11.2024*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रेस नोट साइबर अपराध थाना जनपद गोरखपुर दिनांक 13.11.2024*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं जागरूकता के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में उ0नि0 विनायक सिंह मय पुलिस टीम साइबर थाना जनपद गोरखपुर द्वारा आर्य कन्या इंटर कालेज जनपद गोरखपुर में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समस्त छात्रांओं व समस्त शिक्षिकाओं एवं स्कूल के कर्मचारीगण को साइबर अपराध व उनसे बचाव की बारीकियों से अवगत कराया गया साथ ही वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध जैसे फाइनेंसीयल फ्राड, लोन फ्राड, सेक्सटार्शन, सोशल मीडिया फ्राड, व्हाट्सअप लिंक,जाब टास्क फ्राड,ए0आई0 रिलेटेड फ्राड आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी व वर्तमान में सबसे ज्यादा हो रहे टेलीग्राम फ्राड व शेयर मोर्केट फ्राड व डिजिटल अरेस्ट के बारे में उ0नि0 विनायक सिंह मय पुलिस टीम साइबर थाना द्वारा आनलाइन फ्राड के तरीके हजार है सिर्फ जागरूकता ही बचाव है । आदि साइबर अपराध से बचाव के लिये साइबर अवयेरनेस के पम्पलेट बाटें गये व भारत सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्प लाईन नं0 1930 व www.cybercrime.gov.in की जानकारी दिया गया । सेमिनार में उपस्थित समस्त छात्रांओं व समस्त शिक्षिकाओं एवं स्कूल के कर्मचारीगण द्वारा दी गयी जानकारी की सराहना की गयी व उच्चाधिकारी व साइबर अपराध थाना टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।*
*प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
