*थाना कलवारी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में हत्या से सम्बंधित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार-*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*थाना कलवारी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में हत्या से सम्बंधित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार-*
थानाध्यक्ष कलवारी श्री भानु प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री उमाशंकर त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा थाना कलवारी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 261/2024 धारा 103(1) BNS से सम्बन्धित अभियुक्ता शशिकला पत्नी रामसंवारे निवासी ग्राम थनहवा मुडियारी थाना कलवारी जनपद बस्ती को आज दिनांक 13.11.2024 को समय करीब 12:40 बजे थनह्वामुडियारी थाना कलवारी जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-*
1.शशिकला पत्नी रामसंवारे निवासी ग्राम थनहवामुडियारी थाना कलवारी जनपद बस्ती।
अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास-
*घटना का संक्षिप्त विवरण –*
अभियुक्ता शशिकला पत्नी रामसवारे ग्राम थन्हवा मुड़ियारी थाना कलवारी बस्ती व मृतक जितेन्द्र पुत्र रामनयन पता उपरोक्त के मध्य पिछले लगभग तीन वर्षो से प्रेम प्रसंग था तथा एक दूसरे फोन पर बीतचीत करते थे । मृतक जितेन्द्र उपरोक्त अभियुक्ता शशिकला उपरोक्त को बराबर फोन करता रहता था तथा उसके घर भी जाता था तथा अभियुक्ता से गाली गलौज व मार-पीट भी करता था। दिनांक 06.11.2024 को जितेन्द्र उपरोक्त द्वारा फोन करके अभियुक्त शशिकला को गांव के बाहर कैदहवा तालाब के पास बुलाया जिसके बुलाने पर अभियुक्ता शशिकला कैदहवा तालाब पर गई । मृतक जितेन्द्र शराब पीया था तथा दोनो आपसी सहमति से शारीरिक सम्बंध बनाये। जितेन्द्र उपरोक्त द्वारा दुबारा शारीरिक सम्बंध बनाने के लिये कहा जा रहा था किन्तु अभियुक्ता शशिकाल द्वारा देर होने की बात कहते हुये मना किया गया । इसी बात को लेकर दोनो के मध्य कहासुनी व धक्का मुक्की होने लगी । इसी दौरान अभियुक्ता द्वारा जितेन्द्र उपरोक्त के मध्य छीना-झपटी करते हुए तालाब में धकेल दिया, जिससे जितेंद्र की मृत्यु हो गई । उसके बाद अभियुक्ता वहां से चली गई ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष कलवारी श्री भानुप्रताप सिंह जनपद बस्ती।
2. प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती।
3. हे0का0 विकास सिंह, हे0 का0 पवन तिवारी स्वाट टीम थाना कलवारी जनपद बस्ती।
4. का0 उमाशंकर यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती।
5. म0 का0 गायत्री थाना कलवारी जनपद बस्ती।
6. का0 अभिलाष प्रताप सिंह, का0 शुभेन्द्र तिवारी, का0 किशन सिंह स्वाट टीम बस्ती ।
*प्रदेश प्रभारी राकेश त्रिपाठी*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space