*सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी भूमि सेअवैध कब्जा हटाने की मांग*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी भूमि सेअवैध कब्जा हटाने की मांग*
रुधौल:विकासखंड क्षेत्र साऊघाट की ग्राम पंचायत छितही प्रहलाद गांव में कुछ दबंगों द्वारा सरकारी भूमि सड़क मार्ग, चकनाली एवं बंजर की जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान नीलम देवी समेत दर्जन की संख्या में ग्रामीण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की उनकी ग्राम पंचायत में गांव के कुछ दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है जिसके संबंध में ग्राम प्रधान द्वारा आइजीआरएस क तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है बल्कि भू -माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वहीं ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मांग किया है कि दबंग के कब्जे से सरकारी भूमि पर किया कब्जा मुक्त कराया जाए ।इस अवसर पर बहरैची चौधरी ,हरिश्चंद्र चौधरी गोविंद लाल ,पारसनाथ यादव ,राम प्रताप चौधरी बुधीराम यादव ,राम बहादुर यादव,अभिमन्यु चौधरीविश्वनाथ चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।जिस दौरान कुल 42 मामले आए मौके पर केवल छः मामले का ही निस्तारण हो सका ।शेष मामले को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के लिए सौपा गया ।इस अवसर पर तहसीलदार रवि यादव ,नायब तहसीलदार नीरज सिंह,खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
