*पुष्कर मेले की जान है हरियाणा का यह भैंसा , वजन 1500 किलो, हजारों के खाता है रोज ड्राई फ्रूट, क़ीमत है 23 करोड़*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पुष्कर मेले की जान है हरियाणा का यह भैंसा , वजन 1500 किलो, हजारों के खाता है रोज ड्राई फ्रूट, क़ीमत है 23 करोड़*
राजस्थान के पुष्कर मेले में इस साल भी आने वाले लोगों के लिए हरियाणा का बेहद खास भैंसा आकर्षण का केंद्र है. यह भैंसा पिछले साल भी यहां पर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा था. इस भैंसे की खासियत आप भी जानेंगे तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. हरियाणा के सिरसा का रहने वाला अनमोल नाम का यह भैंसा अपने कद-काठी और उन्नत नस्ल के लिए न सिर्फ हरियाणा और राजस्थान बल्कि सात समंदर पार भी विख्यात है. इस भैंसे का वजन 1500 किलो है और इसकी ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है. इतना ही नहीं इसकी लंबाई की बात करें तो यह 13 फीट लंबा है. इस भैंसे के रख-रखाव में इसके मालिक लाखों रुपये महीने के खर्च कर देते हैं. रोजाना ये भैंसा करीब 2 हजार रुपये के तो ड्राइ फ्रूट्स और फल आदि खा जाता है. इसके शरीर को भी साफ-सुथरा और स्वस्थ्य रखने के लिए इस भैंसे के मालिक इसे दिन में दो बार नहलाते हैं और खास तरह का तेल लगाते हैं. इससे यह भैंसा निरोगी रहता है. अनमोल भैंसे के मालिक परमिंदर ने कहा है कि इस भैंसे को खरीदने के लिए देश के कई किसान उनसे कॉन्टैक्ट कर चुके हैं. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के किसान भी उनके इसे खरीदने की पेशकश कर चुके हैं. इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये आंकी गई है. हालांकि परमिंदर इस भैंसे को बेचने को तैयार नहीं हैं. पुष्कर मेले में विदेशी पर्यटकों के बीच भी अनमोल चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसके साथ मेले में सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
