*विवाह पंचमी से पहले नेपाल के मां जानकी मंदिर से 501 तिलकहरू अयोध्या आज आयेंगे अयोध्या ,शाम को भगवान राम का तिलकोत्सव समारोह*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विवाह पंचमी से पहले नेपाल के मां जानकी मंदिर से 501 तिलकहरू अयोध्या आज आयेंगे अयोध्या ,शाम को भगवान राम का तिलकोत्सव समारोह*
अयोध्या में भगवान श्री राम के विवाहोत्सव से पहले भगवान को तिलक चढ़ाने के लिए नेपाल से तिलकहरू ( तिलक चढ़ाने वाले) आ रहे हैं. इनमें नेपाल के मधेश प्रदेश के CM सतीश कुमार सिंह और उनके कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल होंगे. नेपाल के जनकपुर में मां जानकी मंदिर से तिलक अयोध्या लाया जाएगा जहां 501 तिलकहरू नेपाल से आएंगे और उनका अयोध्या में स्वागत किया जाएगा ।आज यह कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें भगवान राम के स्वरूप लिए एक युवक को आटे की सिंहासन पर बिठाकर तिलक चढ़ाया जाएगा. नेपाल से पहले भी भगवान श्री राम के लिए तिलक आता रहा है, इस दौरान भगवान राम और अयोध्यावासियों के लिए जनकपुर तक बारात लाने का न्योता भी दिया जाएगा. तिलक में भगवान श्री राम के लिए सोने की चेन, चांदी और कांसे के बर्तन और परंपरागत जो-जो सामान तिलक में ले जाया जाता है वह सभी आएगा. वहीं अयोध्या में भी तिलकहरूओं के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. यहां पर रामसेवकपुरम परिसर में उनके स्वागत की तैयारी की गई है और यहां पर भगवान का तिलक समारोह आयोजित किया जाएगा. नेपाल के जनकपुर से तिलक लेकर 51 गाड़ियों का काफिला आज अयोध्या पहुंचेगा. इनमें कुल 501 लोग शामिल होंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
