*रामलीला के मंचन से धार्मिक व सांस्कृतिक जडे़ मजबूत होती हैं—संतोष पाण्डेय*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रामलीला के मंचन से धार्मिक व सांस्कृतिक जडे़ मजबूत होती हैं—संतोष पाण्डेय*
नौतनवा महाराजगंज। रामलीला की मंचन से हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानकारी तो मिलती हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़े मजबूत होती हैं इसके अलावा हमें यह भी सीख मिलती है कि कठिन समय में भी हमें धैर्य और स्वयं से कम लेने पर सफलता मिलती है उक्त बातें समाजसेवी संतोष पाण्डेय ने नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चकदह के बेलभार टोले पर पर आयोजित रामलीला के मंचन का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने यह भी कहा कि सत्य के मार्ग पर चलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने समाज के लोगों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियां का बोध कराया है उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर देश और समाज को हम एक नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने गांव के लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का प्रयास किया उन्होंने यह भी कहा कि चकदह हमारी जन्मभूमि है हमारे पूर्वजों की यादें यहां से जुड़ी हैं कभी हम या हमारा परिवार चकदह के लोगों को विस्मृत नहीं कर सकता। हम सदैव आपके साथ हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे।
नौतनवा से अंम्बिका दत्त चौबे की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space