*कागजों में फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा में हो रहा है बड़ा खेल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कागजों में फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा में हो रहा है बड़ा खेल*
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। विकासखंड में कार्यरत जिम्मेदारों की मिली भगत से सरकारी धन का जमकर बंदर बांट हो रहा है। मामला जनपद महाराजगंज विकासखंड लक्ष्मीपुर,के ग्राम सभा धोतीअहवा, सपहवा टोले के चकरोड पर मिट्टी पटाई का कार्य मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है जिसमें हाजिरी मास्टर रोल में लग रही है। जबकि मौके पर मजदूर काम करते मिले जरूर पर उनकी संख्या वहां के मेट बताने में असमर्थ रहे, मेट ने बताया की कभी अधिक आ रहे हैं तो कम, उन्होंने एक्जेट नहीं बताया की कितने मजदूर काम कर रहे हैं। मौके पर रोजगार सेवक नहीं मिलना यह भी एक बड़ा खेल ही है, इस तरह मनरेगा योजना में मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर लाखों का भुगतान कराया जा रहा है। जिसकी वजह से वास्तविक मजदूरों को कहीं काम नहीं मिल रहा।
इस संबंध में जब विकासखंड अधिकारी मृत्युंजय यादव से जानकारी ली गई,तो उन्होंने बताया इसकी हमें जानकारी नहीं है, जानकारी मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
