*जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा तेंदुआ-ग्रामीणों में दहशत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा तेंदुआ-ग्रामीणों में दहशत*
रतनपुर महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेइया टोला पचडिहवा में बीते मंगलवार की शाम जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा एक तेंदुआ जो बकरी को अपना शिकार बना लिया था और दो लोगों पर हमला कर उन्हें ज़ख़्मी करने के बाद घने बांस में जाकर छिप गया। प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव एवं ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी की जा रही थी, परंतु रात दिन बीत जाने के बाद भी टीम को सफलता नहीं मिली,तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। जिससे पास पड़ोस के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक घने कोहरे के कारण जंगल से भटक कर एक तेंदुआ परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया टोला पचडिहवा में जा पहुंचा। तेंदुए ने गांव निवासी गौरी शंकर यादव की एक बकरी को अपना शिकार बना लिया तथा सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहनी निवासी चंदे, व महदेइया निवासी अनिल यादव को झपट्टा मारकर लहूलुहान करने के बाद वह घने बांस में जाकर छिप गया। दोनों घायलों को लोगों की मदद से इलाज के लिए रतनपुर सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों का उपचार किया। वहीं तेंदुए की बरामदगी न होने की सूचना पर बुधवार को मौके पर पहुंचे वन सुरक्षा अधिकारी मोहन सिंह,उपराजिक राकेश कुमार ने बारिकी से मौके का निरीक्षण किया। तथा उनकी मौजूदगी में वन कर्मियों ने पिंजरा लगाकर उसमें एक बकरी को बांध दिया है, जिससे तेंदुआ पकड़ा जा सके। इसके पूर्व मंगलवार की शाम को वन विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी लगवाकर झाड़ियों की साफ-सफाई करवाई तथा गांव में पटाखे भी फोड़े गए। ताकि वह गांव की ओर रुख ना करें। वन विभाग व पुलिस की टीम द्वारा ग्रामीणों के साथ पूरी रात निगरानी भी की गई, लेकिन तेंदुए का पता नहीं चला। वहीं तेंदुए की बरामदगी न होने से
स्थानीय ग्रामीण व आस-पास के गांवों में दहशत फैला हुआ है। रात के अंधेरे में वह कहीं कोई बड़ी घटना को अंजाम ना दे इस बात से लोग डरे व सहमें हुए हैं।
फिलहाल मौके पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ग्रामीणों के साथ तेंदुए की निगरानी करने में जुटी हुई है। लोगों को एहतियात बरतने तथा अंधेरे में अनावश्यक घरों से बाहर न निकले की सलाह भी दी गई है।
इस संदर्भ में फारेस्टर जितेंद्र कुमार गौड ने बताया कि चौबीस घंटे निगरानी के बाद भी तेंदुए का पता नहीं चला, ग्रामीण व पुलिस जवानों के साथ उसकी निगरानी की जा रही है। उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। उम्मीद है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।
परसामलिक महाराजगंज से अंम्बिका दत्त चौबे की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
