*कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ-वन विभाग के कर्मचारीयों एवं ग्रामीणों ने लिया राहत की सांस*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ-वन विभाग के कर्मचारीयों एवं ग्रामीणों ने लिया राहत की सांस*
महराजगंज।परसामलिक थाना क्षेत्र के हरिलालगढ़ सहित कई गांवों में पिछले कई दिनों से तेंदुए के आतंक से परेशान ग्रामीणों को आखिरकार शनिवार को राहत मिल गई। फॉरेस्ट विभाग और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से शनिवार देर शाम तेंदुआ को पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार, महदेइया वोदरवार हरलालगढ़ सहित कई गांवों में तेंदुआ अक्सर मवेशियों और ग्रामीणों पर हमला कर रहा था। इस भय के कारण ग्रामीण रातभर जागकर अपनी सुरक्षा़ कर रहे थे। जंगल से भटककर तेदुआ गांव की ओर बढ़ गया था, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई थीं।
वन विभाग ने हरिलाल गढ़ गांव में जाल और पिंजरा लगाया, जिसमें बकरे को चारे के रूप में रखा गया। जैसे ही तेंदुआ शिकार की ओर बढ़ा, वह पिंजरे में फंस गया।
फिलहाल तेंदुआ सुरक्षित रूप से पिंजरे में बंद है, और फॉरेस्ट विभाग की टीम उसे जंगल में छोड़ने की तैयारी में जुटी हुई है। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।
परसा मलिक से अंबिका दत्त चौबे की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space