*सरकार ने निर्णय लिया कि ऑन लाइन व्यवस्था के द्वारा कार्य किया जाये*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सरकार ने निर्णय लिया कि ऑन लाइन व्यवस्था के द्वारा कार्य किया जाये*
*महराजगंज। UP*
महराजगंज 23नवंबर । वैश्विक महामारी कोरोना काल में जब दुनिया में सब कुछ बंद हो चुका था,स्कूल कॉलेज ,उद्योग धंधे बंद हो गए थे। तब हमारे देश के छात्रों के समक्ष बड़ा संकट खड़ा हो गया था। शिक्षा प्रभावित हो रही थी। तब सरकार ने निर्णय लिया कि ऑन लाइन व्यवस्था के द्वारा कार्य किया जाये। बच्चो की शिक्षा भी प्रभावित हो रही थी, बच्चे पिछड़ रहे थे, सरकार ने छात्रों को ऑन लाइन शिक्षा के लिए प्रेरित किया जिसके परिणाम स्वरूप आज हम बच्चो को स्मार्ट फोन एवं टेबलेट मुफ्त देने का कार्य कर रहे हैं। उक्त बातें के एन डी एम कॉलेज में फार्मेसी के छात्रों में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन बितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जयमंगल कन्नौजिया ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा।इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर 55 छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। आगे सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की डीजी शक्ति योजना छात्राओं को शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। डिजिटल भारत के विकास के लिए स्मार्ट फोन अति आवश्यक कड़ी है। बशर्ते छात्र इसका सदुपयोग करे तो उनका शैक्षिक विकास निश्चित रूप से होगा। आज पूरी दुनिया डिजिटल हो गयी है। बस एक क्लिक पर दुनिया आपकी मुठ्ठी में है। स्मार्ट फोन का वितरण डिजिटल इंडिया के लिए आवश्यक कदम है। प्रबंधक उपेन्द्र नाथ द्विवेदी ने कहा कि मोबाईल पाकर छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी। उन्हों ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सरकार के टेबलेट वितरण योजना की सराहना की और अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर वीरेंद्र लोहिया,संजीव शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
