*घूस मांगने वाले नौतनवा थाने के दीवान पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*घूस मांगने वाले नौतनवा थाने के दीवान पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई*
नौतनवा महाराजगंज। बृहस्पतिवार को देर रात नौतनवा थाने से बस रिलीज कराने पहुंचे बस मालिक देवनारायण शुक्ला से थाने के दीवान अमरनाथ यादव द्वार 5000 रुपए की मांग किया था। मामला संज्ञान में आते ही प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह तथा क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने दीवान को फटकार भी लगाया था। यह मामला यही शांत नहीं हुआ सीधे पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के संज्ञान में जा पहुंचा उनके हस्तक्षेप के बाद कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह ने थाने जाकर बस को रिलीज कराया था। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की देर रात दीवान अमरनाथ यादव ने अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया था और दावत खाने के लिए सोनाली कोतवाली जा पहुंचे थे जिसकी भनक उच्च अधिकारियों को हो गई। जिसको अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। थानाध्यक्ष नौतनवा धर्मेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक की निगाहें इनके ऊपर टेढ़ी हो चुकी है पुलिस सूत्रों की माने तो इनके विरुद्ध बड़ी कार्यवाही हो सकती है इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।
नौतनवा से विनय शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space