*43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने तस्करी के लिए नेपाल ले जा रहे 09 बोरी डी.ए.पी., 03 बोरी यूरिया और 04 साइकिल को किया जब्त*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने तस्करी के लिए नेपाल ले जा रहे 09 बोरी डी.ए.पी., 03 बोरी यूरिया और 04 साइकिल को किया जब्त*
दिनांक 27.12.2024 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानो ने सीमा स्तम्भ संख्या 544 के पास गस्ती पर तैनात थे, इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति साइकिल पर सामन लिए नेपाल की ओर आ रहा है गस्ती दल पर जैसे ही उसकी नजर पड़ी वह सामन सहित साइकिल छोड़कर भागने लगा I गस्ती दल द्वारा उसका पीछा किया गया परन्तु नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण वह नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया I गस्ती दल द्वारा सामन को चेक किया गया तो साइकिल पर 03 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ I इसी क्रम में सीमा चौकी ककरहवा और पुलिस चौकी ककरहवा की संयुक्त नाका दल सीमा स्तम्भ संख्या 544 पर नाका के दौरान देखा कि कुछ लोग साइकिल पर सामन लेकर नेपाल की ओर जा रहे है नाका दल द्वारा उनको रुकने को कहा गया तो वह सामन सहित साइकिल छोड़कर भागने लगे I नाका दल द्वारा उसका पीछा किया गया परन्तु नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण वह नेपाल सीमा में प्रवेश कर गयें I नाका दल द्वारा सामन को चेक किया गया तो 03 साइकिलों पर 09 बोरी डी.ए.पी. खाद बरामद हुआ I अतः नाका और गस्ती के दौरान बरामद कुल 09 बोरी डी.ए.पी., 03 बोरी यूरिया और 04 साइकिल को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया ।
भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग एवं अन्य प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे सम्बंधित लिप्त व्यक्तियों पर नकेल कसी जा रही है l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
