*14 वर्ष की नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*14 वर्ष की नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज*
कोतवाली महराजगंज में एक महिला ने
अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ मार-पीट, छेड़छाड़ व धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
महिला ने बताया कि महराजगंज के आजाद नगर में क्वाटर लेकर रहती है दिनांक 01.09.2024 पुत्री ( 14 वर्ष) को तीन युवको ने रास्ते में रोककर आगे एक गली में ले जाकर गाली गुप्ता दिया और छेड़छाड़ किया जिसके वजह से मेरी पुत्री की अन्दरूनी चोटे आयी, जिसका अल्ट्रासाउड से पता चला कि उसके बच्चेदानी में सूजन आ गया है, इस बात की सूचना जब मैंने उन तीन युवको के परिवार वालो को दिया तो उनके परिवार के लोगो ने मुझे तथा मेरी बच्ची को जान माल की धमकी देते हुये कहा कि यदि तुम मुकदमा लिखवायेगी तो हम लोग तुम्हे और तुम्हारी बेटी की हत्या करा देंगे तथा तुम्हारे साथ कुछ भी करवा सकते है।
महिला ने आगे बताया कि ये तीनो पर गुण्डा, बदमाश किस्म के व्यक्ति है इसकेमहिला ने आगे बताया कि ये तीनो युवक गुण्डा, बदमाश किस्म के व्यक्ति है इसके पहले भी हमारे साथ कई घटना कर चुके है जिसके भय से प्रार्थिनी क्वाटर लेकर महराजगंज में रहती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
