*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी से हडकम्प*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मिर्जापुर:29 नवम्बर 24 **खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी से हडकम्प*
*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की सूचना*
प्राप्त शिकायत एवं जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश के क्रम में जनपद – मीरजापुर में नार्कोटिक दवाओं, नकली / अधोमानक दवाओं की अवैध बिक्री/भण्डारण की रोकथाम हेतु आज दिनांक 29.11.2024 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा विंध्याचल में स्थित औषधि प्रतिष्ठान विंध्य मेडिकल स्टोर, ममता मेडिकल स्टोर, कुशवाहा फार्मा, संजय फार्मेसी एवं जायसवाल मेडिकल स्टोर, विंध्याचल, जनपद – मीरजापुर का निरीक्षण किया गया । विवेचना के उपरान्त औषधि अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। साथ ही निर्देशित किया गया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गयी उतनी मात्रा में ही नार्कोटिक दवाओं का भण्डारण करें एव डाक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नार्कोटिक दवाओं को बेचे यदि कोई भी दुकानदार बिना डाक्टर के पर्चे के नार्कोटिक दवा बेचते हुए पाया जाता अथवा निर्धारित संख्या से अधिक नार्कोटिक दवाओं का भण्डारण करता है, उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। समस्त थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया की दवा सिर्फ लाईसेंस धारक को ही विक्रय करें। छापे से हडकम्प मचने के कारण कुछ प्रतिष्ठानों के मालिको द्वारा दुकाने बन्द कर दी गयी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
