*सनातन धर्म को जाग्रत व बुलंद करने के लिए व्रदावन धाम के संतो ने भ्रमण यात्रा का लिया संकल्प।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सनातन धर्म को जाग्रत व बुलंद करने के लिए व्रदावन धाम के संतो ने भ्रमण यात्रा का लिया संकल्प।*
फरेंदा महाराजगंज फरेंदा के रास्ते से देखा गया सनातन धर्म के प्रचार प्रसार करते सनातन धर्म के संतों को बेल के रथ को लेकर जाते हुए सनातन धर्म के संतों ने बताया हम वृंदावन धाम से निकले हुए हैं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए संतों ने बताया हम वृंदावन से 6 वर्षों से निकले हुए हैं निर्वाण टाइम संवाददाता अंबिका दत्त चौबे द्वारा पूछा गया संतों ने बताया पदयात्रा पर हम निकले हुए हैं अपने सनातन धर्म के प्रचार के लिए श्री भागवत गीता के पुस्तक को सनातन धर्म के लोगों को वितरण किया जाता है संतों ने बताया हम प्राकृतिक जीवन जीते हैं हम पैदल यात्रा करते हैं संतों ने बताया हम ग्रामों में नगरों में घूमते हैं हम श्री भागवत गीता के पुस्तक को वितरण करते हैं अभी हम कई वर्षों तक घूमते रहेंगे और अपने धर्म का प्रचार प्रसार करते रहेंगे और अपने सनातन धर्म के बारे में लोगों को बताते हरि नाम कीर्तन करने से संतों ने बताया कलयुग में भगवान के कीर्तन से बहुत फायदा है मन में बहुत के दुख दूर होते हैं संतों ने बताया भारत के बहुत से नगर मैं हमें जाना है अपने सनातन धर्म प्रचार प्रसार करना है ही मेरा मुख्य उद्देश्य हे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space