*पुलिस के लिए चुनौती, निचलौल में बैक टू बैक चोरी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पुलिस के लिए चुनौती, निचलौल में बैक टू बैक चोरी*
महराजगंज। ठंड और कोहरे के मौसम ने जैसे ही दस्तक दी वैसे ही चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। ताजा मामला निचलौल कस्बे का है जहां पर चोरों ने 48 घंटे में एक ही दुकान में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। किराने की दुकान में दो दिनों के अंदर दूसरी बार चोरी की घटना होने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और जल्द चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक निचलौल नगर के कोर्ट मुहल्ले में राहुल गुप्ता के किराने के दुकान पर बीते शनिवार को अज्ञात चोरों ने दीवार को काटकर 45 हज़ार रुपये कैश और 25 हज़ार किराने का सामान लेकर चंपत हो गए। रविवार को सुबह जब दुकानदार को पता चला तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई और दुकान के पीछे जहां पर चोरों ने दीवार को काटकर दुकान में प्रवेश किया था उसको दुकानदार ने फिर से मरम्मत करा कर प्लास्टर कर दिया लेकिन दुकानदार को क्या मालूम था कि चोर दूसरे दिन भी इसी दुकान को टारगेट किए हुए हैं और बीती रात फिर चोरों ने इस दुकान का नकब काट कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और दो गत्ते में रखा हुआ काजू समेत किराने के समान लेकर फरार हो गया। एक ही दुकान में लगातार दो दिनों से चोरी की घटना होने से जहां एक तरफ व्यापारी आक्रोशित है वहीं पुलिस के लिए भी चोरों ने खुला चैलेंज दे दिया है।सीओ अनुज सिंह ने बताया कि दो दिनों में एक ही किराने की चोरी की घटना हुई है प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि किसी बैकगेट के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है घटना के अनावरण के लिए एसओजी तथा स्वाट टीम लगाई गई है जल्दी ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space