*युवकों ने खुद साहस दिखाकर तेंदुआ पकड़ा अदम्य साहस देख लोग हुए चकित*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
- *युवकों ने खुद साहस दिखाकर तेंदुआ पकड़ा अदम्य साहस देख लोग हुए चकित*
नौतनवा महाराजगंज। जंगल के किनारे गांव में भय और दहशत का पर्याय बने तेंदुए को अंततः नौतनवा थाना क्षेत्र के चकदह गांव के युवकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दबोच लिया। बताया जा रहा है कि तेंदुए ने मंगलवार को भी बकरी चराने गए एक युवक के ऊपर हमला कर उसे घायल कर दिया था जिससे गुस्सा आए युवक तेंदुए की तलाश कर रहे थे देर शाम तेंदुआ को चकदह ग्राम सभा के लालपुर टोले के युवकों ने उसे पकड़ लिया युवकों का साहसिक कार्य देख लोग आश्चर्यचकित रह गए। किसी को यकीन नहीं हो रहा था आई दिखाते हैं की किस तरह से युवको में तेंदुए पकड़ रखा है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space