*विश्व दिव्यांग दिवस का किया गया है आयोजन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विश्व दिव्यांग दिवस का किया गया है आयोजन*
महराजगंज, 03 दिसंबर 2024, विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांगजन के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया उपस्थित रहे।
संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर ने कहा कि पूर्व में दिव्यांगजन को मिलने वाले लाभ बेहद कम थे और उनको विकलांग कहकर अपूर्णता का बोध कराया जाता था। लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले दिव्यांग नाम देकर उनमें विशिष्टता का बोध कराया और उनके आत्मसम्मान को बढ़ाने का कार्य किया। इसके अलावा दिव्यांगों को मिलने वाले लाभों में भी वृद्धि की। दिव्यागता की श्रेणी को भी बढ़ाने का कार्य किया।
विधायक ने जिला प्रशासन को मुसहर टोलों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संतृप्त करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आशा है वनटांगिया ग्रामों में भी यह कार्यक्रम इसी प्रकार सफल रहेगा।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिव्यांगजन के प्रति लोगों के नजरिए में परिवर्तन हेतु उनकी पहचान को दिव्यांगजन के रूप में परिभाषित किया। जिला प्रशासन भी दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इसी क्रम में मुसहर बहुल गांवों में दिव्यांगजनों से जुड़ी सामाजिक योजनाओं से शत–प्रतिशत लाभार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि एक समाज के रूप में हम सबको किसी भी प्रकार की दिव्यांगता के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। जिला प्रशासन का प्रयास है कि दिव्यांगजनों को वो हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा सके, जिससे उन्हें समाज में आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि यदि जनपद में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिव्यांगता है तो दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और जिला प्रशासन को अवगत कराएं, सम्बन्धित व्यक्ति को सभी संभव सहायता प्रदान किया जाएगा।
संवाद कार्यक्रम के उपरांत 05 दिव्यांग लाभार्थियों को सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने विधायक सदर को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से बचाव हेतु जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सीडीपीओ सदर विजय चौधरी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, परामर्शदाता श्रीमती प्रियंका सिंह, सुश्री लक्ष्मी रावत, दिलीप गुप्ता सहित दिव्यांगजन और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सुपरवाइजर उपस्थित रहीं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space