*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 431 जोड़ों का सामूहिक विवाह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 431 जोड़ों का सामूहिक विवाह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ*
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक – 04.12.2024 को जनपद में स्थित पी०जी० कॉलेज ग्राउण्ड, महराजगंज एवं खेलो स्टेडियम, फरेन्दा, महराजगंज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 431 पात्र जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया। इन 431 जोड़ो में अल्पसंख्यक वर्ग के 14 जोड़े, अन्य पिछड़ा वर्ग के 223 जोड़े, सामान्य वर्ग के 10 जोड़े एवं अनुसूचित जाति के 184 जोड़े उपस्थित पाये गये। इस अवसर पर खेलो स्टेडियम, फरेन्दा, महराजगंज में विधायक, फरेन्दा, खण्ड विकास अधिकारी, लक्ष्मीपुर, नौतनवा व फरेन्दा एवं पी०जी० कॉलेज ग्राउण्ड, महराजगंज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर, विधायक, पनियरा एवं ब्लाक प्रमुख, परतावल, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, सदर, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सदर, पनियरा, मिठौरा एवं निचलौल के साथ जनपद के अन्य विभागीय अधिकारी / कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी,
महराजगंज ।
कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, महराजगंज ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space