*डैफोडिल्स स्कूल में शेयर एंड केयर द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से कृष्ण कुमार सिंह की रिपोर्ट
मिर्जापुर: 4दिसम्बर 24 *सात जोड़े ने लिए फेरे*
*डैफोडिल्स स्कूल में शेयर एंड केयर द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन*
मिर्जापुर 4 दिसंबर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शेयर एंड केयर के तत्वावधान में सात निर्धन एवं वंचित वर्ग की कन्याओं के विवाह कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ ।डैफोडिल्स स्कूल के मैनेजमेंट द्वारा विगत कई वर्षों से समाज के निर्धन व वंचित वर्गों की कन्याओं का विवाह कराया जाता है ।डैफोडिल्स स्कूल द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। अनाथ आश्रम ,वृद्धा आश्रम में सहयोग करना ,जाड़े में कंबल बांटना, अस्पताल में मरीजों को भोजन देना ,निर्धन परिवारों को कपड़े व बच्चों को खिलौने मिठाइयां बांटने का काम निरंतर चलता रहता है। इस वर्ष सोनाली- प्रकाश, गीता भारती मोनू राखी -रवि विद्या भारती- संतोष ,आंचल- सिपाही लाल ,कांति -बाबूलाल साहनी एवं रंजना – अजीत लाल ने वेद मंत्रो व मंगल गीतों के बीच दाम्पत्य बंधन में बंधे ।इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डॉक्टर टी भाटिया ,स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह एकेडमी हेड प्रेरणा तिवारी, प्रिंसिपल राजेश राठौर, वाइस प्रिंसिपल सुमिता दत्त ,अरुण शर्मा, अंशु शर्मा तथा स्कूल के शिक्षक एवं छात्र व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।आचार्य एवं कर्मकांड के विद्वान डॉक्टर रामलाल त्रिपाठी द्वारा वैदिक रीति रिवाज से वैवाहिक कार्य कराया गया। सभी ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया एवं उनके सफल जीवन की शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रबंधकों द्वारा सभी वर व वधुओं को उपहार भी भेंट किए गए। उपहार में दिए जाने वाली वस्तुएं कुछ इस प्रकार हैं । ट्रंक ,पलंग, टेबल कुर्सी ,कंबल, गद्दा ,तकिया ,चादर साड़ी, लाल चुनरी, लाल पिछोर पैंट शर्ट, वर व वधू के लिए शॉल ,वर के लिए गमछा वधू के लिए सैंडल ,मंगलसूत्र , बर्तन सेट गहना , श्रृंगार की सामग्रियां हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space