*लखनऊ /ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकान्त राय पुलिस टीम का सराहनीय कार्य देखने को मिला*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*लखनऊ /ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकान्त राय पुलिस टीम का सराहनीय कार्य देखने को मिला*
महिला का ई रिक्शा से खोया पर्स ठाकुरगंज पुलिस ने महज 1 घंटे के अंदर खोज निकाला पीड़ित महिला आवश्यक कार्य हेतु नक्खास गई थी, लौटते समय घास मंडी चौराहे पर ई रिक्शा से उतरी तो पर्स था गायब महिला की पर्स में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे महिला ने तुरंत मुफ्तीगंज पुलिस चौकी पर पर्स गायब होने की सूचना दी मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज सूरज राठी के नेतृत्व में एस आई अमित कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपीओ हशीफ खान व होमगार्ड राधेलाल को तुरंत क्षेत्र में किया रवाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला का पर्स महज 1 घंटे के अंदर खोज निकाला महिला अपना खोया हुआ पर्स पाकर हुई प्रसन्न पीड़ित महिला ने पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए एस आई अमित कुमार, एसपीओ हशीफ खान व एसपीओ अनिल गुप्ता होमगार्ड राधेलाल को धन्यवाद कहा*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space