*बाराबंकी खड़ी बाइक को ऑटो वाले ने मारी टक्कर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बाराबंकी खड़ी बाइक को ऑटो वाले ने मारी टक्कर*
जिला बाराबंकी के मसौली बिन्दौरा हाइबे पर आज रोहित सिंह पुत्र कृष्ण वीर सिंह निवासी रमुवापुर सुरवारी थाना रामनगर अपनी मोटर साइकिल UP41BC0790 Hero HF Deluxe से रोड के किनारे पर खड़ा था तभी आचनक दूसरी ओर से रमन मौर्या पुत्र हरिश्चंद्र मौर्या लखौरा मोहल्ला थाना रामनगर जो अपनी नई महिंद्रा आटो से तेज रफ्तार से आकर मोटर साइकिल से हुई जोरदार टक्कर के बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई और मौके पर मौजूद लोग ने 112 बुलाया गया पुलिसकर्मियों ने 108 बुलाकर घायलों को अस्पताल ले गया गया
*ब्यूरो चीफ प्रशांत शरण दीक्षित बाराबंकी*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
