*एसडीम पवन कुमार की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*एसडीम पवन कुमार की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन*
रामनगर बाराबंकी। तहसील जन सभागार रामनगर में शनिवार को एसडीएम पवन कुमार की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी को आना था परंतु जिले में अन्य कार्यक्रम के कारण वह रामनगर तहसील समाधान दिवस में नहीं आ सके। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में क्रमवार संबंधित विभागों के सभी अधिकारी समाधान दिवस की बैठक में शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम पवन कुमार ने बताया सभी विभागों के अधिकारी शासन के निर्देशानुसार तहसील समाधान दिवस में आई शिकायतों को सुनकर ससमय त्वरित निस्तारण करें।संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों का विवरण इस प्रकार है,जिसमें राजश्व विभाग 58 पुलिस विभाग 12 विकास विभाग 04 खाद्य एवं रसद विभाग 07 समाज कल्याण विभाग 01 विद्युत विभाग 02 गन्ना विभाग 01 वन विभाग 01सहित कुल 86 प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी रामनगर पवन कुमार को प्राप्त हुए संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित पांच प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकी सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच कर निस्तारण करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।समाधान दिवस में तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने भी मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक विकलांग महिला की समस्या कुर्सी छोड़कर नीचे बैठकर सुनी जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं।
तहसील समाधान दिवस की बैठक में तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार खंड विकास अधिकारी सूरतगंज देवेंद्र प्रताप सिंह एसडीओ मनोज यादव एडीओ एजी डॉ दलबीर सिंह यादव वरिष्ठ लिपिक रामकरण शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं फरियादी मौजूद रहे
*ब्यूरो चीफ प्रशांत शरण दीक्षित बाराबंकी*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space